जिम में एक्सरसाइज से हुई परेशानी तो अमिताभ बच्चन को स्कूल में बेंत से पड़ने वाली मार आई याद

अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर देर रात तक एक्टिव रहते हैं। वह लगातार कुछ दिनों से कभी रात को 1 बजे तो कभी 3 बजे पोस्ट करते हैं। हाल ही में उन्होंने फेसबुक पर अपने दिन का हाल बयां करते हुए देर रात एक कविता शेयर की। उन्होंने इस कविता में जिम में बिताए वक्त की तुलना बचपन में स्कूल में पड़ने वाली मार से रोचक अंदाज में की। बिग बी ने लिखा,



आज जिम में कुछ जरूरत से ज्यादा दबा, चला, उठा लिया,
मन ने जो कहा, हिम्मत करके उसे एक स्थान दिया,
अब रात्रि बेला में कुछ करवटें, पड़ रही हैं अति ढीली,
प्रातः पता चलेगा, कौन मासपेशियां पड़ गईं नीली, 
स्कूल में जब बेंत पड़ती थी तो सुबह ज्ञात होता था हमें,
पिछले अंग में दिखाई देती थीं, काले रंग की लकीरें.


फैन्स ने जाहिर की चिंता: इस कविता को पढ़ने के बाद बिग बी के कुछ फैन्स जिम के बाद उनकी मासपेशियों में आए खिंचाव को लेकर चिंता में पड़ गए। एक फैन ने लिखा, आपको कुछ समय के लिए एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए। जिसका जवाब बिग बी ने दिया-हां शायद। एक और फैन ने लिखा, आप हमेशा अपने आसपास की घटनाओं में से कुछ न कुछ ऊर्जा निकाल लेते हैं, यह बात कईयों के लिए प्रेरणा है. इस कमेंट के रिप्लाय में बिग ने लिखा-आप सबका प्यार ही हमें जिंदा रखता है। 


Popular posts
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- अगर सरकार ने समय रहते कड़े कदम नहीं उठाए होते तो अब तक देश में संक्रमितों का आंकड़ा 45 हजार होता
तीन दिन बाद होटल के मलबे से निकले 10 शव, मरने वालों की संख्या हुई 20, जिंदा मां और बच्चे को 52 घंटे बाद रेस्क्यू किया
तख्तापलट की साजिश के आरोप में किंग सलमान के भाई और भतीजे समेत शाही परिवार के 3 सदस्य हिरासत में
Image
सीएम बोले- दो सप्ताह का लॉकडाउन बढ़ना तय, पीएम करेंगे घोषणा, उद्योगों को कुछ शर्तों पर मिलेगी काम की अनुमति
Image
राज्य के सभी सफाईकर्मियों का 50 लाख का बीमा होगा; कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हुई
Image