स्टोक्स ने लाइव मैच के दौरान दर्शक को गाली दी, वीडियो सामने आने पर कहा- मैं अपनी हरकत पर शर्मिंदा हूं

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने लाइव मैच के दौरान दर्शक को गाली देने के मामले में माफी मांगी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं अपनी अभद्र भाषा के लिए माफी मांगता हूं, जिसे मैच के लाइव ब्रॉडकास्ट पर सबने सुना। मैं जब आउट होकर पवेलियन लौट रहा था, तो दर्शकों ने मेरे लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसलिए मैं आपा खो बैठा और गाली दे दी।’’


उन्होंने आगे लिखा, ‘‘मैंने जो भी किया वह गैर पेशेवर था। मैं अपनी हरकत के लिए युवा फैन्स से माफी मांगता हूं, जो लाइव मैच देख रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक टेस्ट सीरीज में प्रशंसकों ने काफी हौसलाअफजाई की। मेरी इस हरकत से यह सीरीज खराब नहीं होना चाहिए, जिसे हम जीतने के लिए जी-जान से जुटे हैं।’’


स्टोक्स की फैन को गाली देखने की घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी


स्टोक्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट टेस्ट के पहले दिन 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। वे पवेलियन लौट रहे थे तो कुछ फैन्स उनका मजाक उड़ा रहे थे। इससे बेन का खुद पर काबू नहीं रहा और उन्होंने एक फैन को गाली दे दी। यह वाकया न केवल रिकॉर्ड हुआ, बल्कि लाइव मैच के दौरान टेलिकास्ट भी हुआ। 


आईसीसी के नियमों के तहत उन पर प्रतिबंध तक लग सकता है


इंग्लिश खिलाड़ी ने भले ही माफी मांग ली है। लेकिन उनके खिलाफ आईसीसी के नियमों के तहत कार्रवाई हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी का अपशब्द कहना लेवल-1 का उल्लंघन है। हालांकि, यह गंभीर श्रेणी में नहीं आता है। इसके लिए खिलाड़ी पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं होती। उस पर केवल एक डिमेरिट पॉइंट का जुर्माना लगता है। अगर स्टोक्स द्वारा कहे शब्दों को हमले की धमकी माना जाता है, तो उस सूरत में इंग्लिश खिलाड़ी पर लेवल-3 के तहत आरोप तय होंगे। ऐसे में उन पर प्रतिबंध लग सकता है। 


स्टोक्स को एक खिलाड़ी के तौर पर ऐसा व्यवहार नहीं करना था : ईसीबी


इस बीच, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर एशले जाइल्स ने बाकी बचे मैच के लिए मैदान पर माकूल सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक फैन ने स्टोक्स को अपशब्द गए। हालांकि, एक खिलाड़ी के तौर पर उन्हें यह पता था कि ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। हमारे सपोर्ट स्टाफ को भी दर्शकों ने गाली दी।’’


शुक्रवार को पहले दिन का खेल बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था। मैच खत्म होने पर इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे। जो रूट 25 और ओली पोप 22 रन पर नाबाद थे। 


Popular posts
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- अगर सरकार ने समय रहते कड़े कदम नहीं उठाए होते तो अब तक देश में संक्रमितों का आंकड़ा 45 हजार होता
तीन दिन बाद होटल के मलबे से निकले 10 शव, मरने वालों की संख्या हुई 20, जिंदा मां और बच्चे को 52 घंटे बाद रेस्क्यू किया
तख्तापलट की साजिश के आरोप में किंग सलमान के भाई और भतीजे समेत शाही परिवार के 3 सदस्य हिरासत में
Image
सीएम बोले- दो सप्ताह का लॉकडाउन बढ़ना तय, पीएम करेंगे घोषणा, उद्योगों को कुछ शर्तों पर मिलेगी काम की अनुमति
Image
राज्य के सभी सफाईकर्मियों का 50 लाख का बीमा होगा; कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हुई
Image