मोटोरोला रेजर से मिलता-जुलता होगा श्याओमी का फोल्डेबल स्मार्टफोन, मिलेगा पॉप-अप सेल्फी कैमरा

चीनी टेक कंपनी श्याओमी, फोल्डेबल फोन सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में है। पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि श्याओमी ने फोल्डेबल फोन के लिए पेटेंट फाइल किया है, जिसके मुताबिक यह फोन मोटो रेजर 2019 की तरह काम करेगा। कुछ दिन पहले सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, श्याओमी के फोल्डेबल फोन में क्लैम्शेल डिजाइन होगा, यह मोटोरोला रेजर 2019 की तरह ही फ्लिप स्टाइल में फोल्ड होगा। इस समय भारत समेत अन्य बाजार में सैमसंग, हुवावे और मोटोरोला के फोल्डेबल फोन उपलब्ध है। इनकी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए श्याओमी भी फोल्डेबल फोन सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है।


श्याओमी फोल्डेबल फोन पेटेंट के मुताबिक...




  1.  



    • दोनों पेटेंट के मुताबिक श्याओमी क्लैम्शेल डिजाइन यानी इसे फ्लिप स्टाइल में फोल्ड किया जा सकेगा। नए पेटेंट में यह भी सामने आया कि फोल्डेबल फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलेगा।

    • वहीं, फोन के नए स्केच के दर्शाया गया है कि फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश से लैस डुअल रियर कैमरा मिलेगा।

    • पेटेंट इमेज में देखा जा सकता है कि फोन के बैक पैनल पर छोटी स्क्रीन भी मिलेगी। तस्वीरों के मुताबिक, फोन की रियर सेकेंडरी डिस्प्ले में तीन होल्स हैं। इसमें में बेजल रहित डिस्प्ले मिलेगा।

    • वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस के डेटाबेस के मुताबिक, कंपनी को नया पेटेंट 6 दिसंबर 2019 को प्रदान किया गया है।

    • फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि श्याओमी अपने फोल्डेबल फोन को लॉन्च करेगी या नहीं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे 2020 में ग्लोबल मार्केट में उतारा जा सकता है।

    • साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने कुछ दिन पहले अपना फोल्डिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड बाजार में उतारा है, इसकी कीमत 1.65 लाख रुपए तक है। कंपनी इसके सस्ते वर्जन पर भी काम कर रही है।