आसुस ने तीन स्मार्टफोन के 6 वैरिएंट सस्ते किए, अब शुरुआती कीमत 5999 रुपए

ताइवान की कंपनी आसुस ने मैक्स एम सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है। अब भारतीय बाजार में इस सीरीज की शुरुआती कीमत 5,999 रुपए हो गई है। एम सीरीज में मैक्स और मैक्स प्रो स्मार्टफोन आ रहे हैं। ये कंपनी की लो बजट सीरीज है। प्राइस कट होने के बाद इसकी कीमत पहले से भी कम हो गई है। इनकी कीमत में 500 रुपए की कटौती की गई है। इन स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।


प्राइस कट के बाद आसुस एम सीरीज की नई कीमतें















































फोनवैरिएंटपुरानी कीमतनई कीमत
मैक्स प्रो M13GB+32GB7,999 रु7,499 रु
मैक्स प्रो M14GB+64GB8,999 रु8,999 रु
मैक्स प्रो M16GB+64GB11,999 रु11,499 रु
मैक्स M23GB+32GB7,999 रु7,499 रु
मैक्स M24GB+64GB9,499 रु8,999 रु
मैक्स M13GB+32GB6,999 रु5,999 रु

आसुस मैक्स प्रो M1 के स्पेसिफिकेशन





























डिस्प्ले5.99-इंच (1080x2160)
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 636
रैम/स्टोरेज3GB/32GB
फ्रंट कैमरा8MP
रियर कैमरा13MP + 5MP
बैटरी5000mAh

आसुस मैक्स M2 के स्पेसिफिकेशन





























डिस्प्ले6.26-इंच (720x1520)
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 632
रैम/स्टोरेज3GB/32GB
फ्रंट कैमरा8MP
रियर कैमरा13MP + 2MP
बैटरी4000mAh

आसुस मैक्स M1 के स्पेसिफिकेशन





























डिस्प्ले5.45-इंच (720x1440)
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 430
रैम/स्टोरेज3GB/32GB
फ्रंट कैमरा8MP
रियर कैमरा13MP
बैटरी4000mAh